केएमएस कॉलेज में मनाई गई रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बेटियों की लोहड़ी : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर

दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट चौधरी बंता सिंह कॉलोनी दसूहा के कुमार ऑडिटोरियम में चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी की अध्यक्षता में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बेटियों की लोहड़ी मनाई गई। समारोह में एन.आर.आई सन्नी सिंह धूढ़ चेयरमैन और चीफ एडवाइजर डेमोक्रेटिव पार्टी, मिशिगन, यू.एस.ए और रिटायर्ड हेडमास्टर अमरजीत सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा गिद्दा, भांगड़ा, हरियाणवी डांस और स्किट के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को पढ़ाई के साथ साथ जरूरतमंद लोगों की किसी न किसी रूप से सहायता करनी चाहिए। इसके अलावा गिद्दा और भांगड़ा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री सन्नी सिंह धूढ़ ने के.एम.एस कॉलेज को 2 लाख रुपए की दान राशि देने का ऐलान किया। चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी, प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर, डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी और फैकल्टी मेंबरों ने आए हुए मुख्य मेहमानो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर धन्यवाद किया। इस अवसर पर एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, अमनप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, ज्योती, अनिता रानी, जगरूप कौर, पलविंदर कौर, प्रियंका देवी, रीमा सिंह, सोनम सलारिया, अमनदीप कौर, अमनप्रीत कौर, किरनजीत कौर, संदीप कलेर, महक सैनी, कमलप्रीत कौर, मलकीत कौर, लवदीप सिंह, गौरव कुमार और विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।