होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): गर्मी व बरसात के मौसम में सिविल सर्जन डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा के निर्देशानुसार जिला एपीडिमोलोजिस्ट डॉ.जगदीप सिंह के नेतृत्व में डेंगू की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियां की गईं और लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक किया गया। डॉ.जगदीप के नेतृत्व में एंटी लार्वा टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में घरों में जाकर डेंगू का सर्वे किया। इस दौरान प्रजनन जांच, जल निकासी की जांच की गई और जहां-जहां मच्छरों का लार्वा मिला, संबंधित व्यक्तियों के 8 चालान काटे गए, लार्विसाइड स्प्रे और आई.ई.सी गतिविधियां की गईं। जानकारी साझा करते हुए डॉ.जगदीप सिंह ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू होते ही डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगती है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के एंटी लार्वा विंग और जिले के बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा डोर-टू-डोर जाकर कूलरों, गमलों, छतों पर पड़े सामान, फ्रिज की ट्रे, जानवरों और पक्षियों के लिए पानी के कंटेनर आदि में जमा पानी को नष्ट करवाया गया। घर-घर जाकर इसे पूरी तरह से सूखा रखने को कहा गया है ताकि इन बीमारियों को फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी लोगों को डेंगू व मलेरिया बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करते हुए साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने को कह रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से सर्वे कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पूरा सहयोग देने की अपील की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करके ही डेंगू बीमारी से बचा जा सकता है।