दिल्ली आधारित पार्टिया पंजाब के नदी जल और उसकी राजधानी पर अपना अधिकार त्यागने के लिए हैं तैयार : सुखबीर बादल

मुकेरियां,(राकेश राणा)शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि दिल्ली की सभी पार्टियां पंजाब के नदी जल और उसकी राजधानी चंडीगढ़ पर अपना अधिकार त्यागने के लिए तैयार हैं और अकेले शिरोमणी अकाली दल ही इन नापाक मंसूबों के रास्ते में खड़ा है। अकाली दल अध्यक्ष ने सोहन सिंह थंदल के समर्थन में मुकेरियां, दसूहा, टांडा और शाम चैरासी में विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी भी आप सरकार पूरे राज्य को कवर करने के लिए एक काल्पनिक सर्वेक्षण पूरा करने की पूरी कोशिश कर रही है ताकि यह दिखाया जा सके कि राज्य के पास अतिरिक्त नहर का पानी है। इससे एसवाईएल नहर के निर्माण और पंजाब के नदी जल को हरियाणा और दिल्ली में स्थानांतरित करने का मार्ग प्रशस्त होगा।’’ उन्होने कहा कि कांग्रेस और भाजपा भी इस मुददे पर आप पार्टी के साथ है और सभी पंजाब से उसका नदियों का पानी छीनना चाहते हैं, केवल अकाली दल ही इन पार्टियों के रास्ते में खड़ा है। उन्होने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी पानी की एक भी बंूद हरियाणा यां दिल्ली में नही जाने देगी।’’ स.बादल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कैसे कांग्रेस-आप का संयुक्त घोषणा पत्र पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ पर उसका अधिकार खत्म करना चाहता है। उन्होने कहा,‘‘ दोनों पार्टियां दिल्ली की तर्ज पर चंडीगढ़ को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर एकजुट हो गई हैं।’’ अकाली दल अध्यक्ष ने यह भी बताया कि कैसे दलित समुदाय इस बात को लेकर परेशान हैं कि भाजपा अगर फिर से सत्ता में आई तो वह संविधान बदल देगी। उन्होने कहा,‘‘ जिस तरह से हरियाणा में एक अलग गुरुद्वारा कमेटी बनाने के लिए एसजीपीसी को तोड़ा गया, उससे सिख भी बेहद दुखी हैं।’’ सरदार बादल ने बताया कि कैसे शिरोमणी अकाली दल थर्मल प्लांटों, हवाई अडडों, चार लेन राजमार्गों और ओवरब्रिजों सहित सभी प्रमुख बुनियादी ढ़ांचा परियोजनाओं के लिए जिम्मेदार होने के अलावा शगुन, आटा-दाल ल़ड़कियों के लिए मुफ्त साइकिल और एससी छात्रवृत्ति और सामाजिक भलाई लाभों को भी आम आदमी पार्टी की सरकार ने वापिस ले लिया है। बादल ने पंजाबियों से अपना वोट डालते समय 1 जून 1984 याद करने का आग्रह करते हुए कहा ,‘‘यह वही दिन है जब 1984 में इंदिरा गांधी ने श्री दरबार साहिब पर टैंकों और तोपों से हमला किया था। इसके बाद कांग्रेस ने प्रायोजित कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली और अन्य जगहों में हजारों सिखों का कत्लेआम किया गया, जिसे समुदाय कभी नही भूल सकता है।’’ एस.जी.पी.सी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने लोगों से समुदाय की धार्मिक संस्थाओं को मजबूत करने के लिए अकाली दल को मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होने बताया कि कैसे बेअदबी की घटनाओं के बारे रिपोर्ट देने वाले न्यायमूर्ति जोरा सिंह ने दावा किया था कि उन्हे आम आदमी पार्टी द्वारा गुमराह किया गया था। उन्होने कहा कि यहां तक कि आप विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने इस बारे प्रकाश डाला था कि ड्रग्ज से जुड़े अपराधों की आय आप सासंदों तक कैसे पहुंच रही है।