हरजी मान ने गांव मेहटां व गंडवां में लिया सरकार आपके द्वार कैंपों का जायजा
फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): आम आदमी पार्टी के युवा नेता एवं हलका इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान के पुत्र हरनूर सिंह हरजीमान ने गांव मेहटां और गंडवा में सरकार आपके द्वार योजना के अन्तर्गत लगाये कैंपों का जायजा लिया। उन्होंने कैंपों में चल रहे काम के प्रति संतुष्टि प्रकट करते हुए कहा कि यह योजना गांववासियों के लिये बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रही है। ग्रामीणों में भी इस योजना को लेकर भारी उत्साह है। लोग भारी संख्या में अपने काम करवाने के लिये कैंपों में पहुंच रहे हैं। हरजी मान ने कहा कि प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछले दो साल से भी कम समय में पंजाब के लोगों के हित में जो योजनाएं बना कर लागू की हैं उनकी इतिहास में कोई मिसाल नहीं मिलती। इस दौरान मौजूद रहे नायब तहसीलदार मनदीप सिंह एवं बी.डी.पी.ओ रामपाल सिंह राणा ने बताया कि इन कैंपों में जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, बनवाना या संशोधन करवाना, जाति प्रमाण पत्र, पीसीसी लेने सहित पुलिस विभाग से संबंधित कई कार्य, पेंशन योजना का लाभ, विवाह पंजीकरण, विकलांगता प्रमाण पत्र, फर्द सहित 43 तरह की सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। जो लोग किसी कारणवश शिविर का लाभ लेने से वंचित रह गये हों वे हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल करके घर बैठे करीब 44 प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता हरमेश पाठक, सुरिन्द्रपाल सरपंच मेहटां, ब्लाक प्रधान वरुण बंगड़, राजा कौलसर, राकेश कुमार केशी, रणजीत पाल पाबला, रणबीर सिंह, मनप्रीत सिंह, हुकम सिंह मेहटां, आदि उपस्थित थे।

Previous articleਮਾਘੀ ਟੂਰਨਾਮੈਂਟ ਸੰਪਨ, ਟਰਾਫੀ ਪਲਾਹੀ ਟੀਮ ਨੇ ਜਿੱਤੀ
Next articleआप दी सरकार आप दे द्वार के अधीन पंजाब सरकार के कैंप मात्र छलावा : खन्ना