फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रछपाल सिंह बच्चाजीवी ने लायन गुरदीप सिंह कंग को आगामी वर्ष 2024-25 के लिये लायंस इंटरनैशनल 321-डी का डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (पीस पोस्टर) नियुक्त किया है। इससे पहले गत वर्ष लायन गुरदीप सिंह कंग डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (ह्युमेनटेरियन) का पदभार देख रहे थे। लायन गुरदीप सिंह कंग द्वारा नया पदभार ग्रहण करने के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट वाईस गवर्नर-1 लायन वी.एम. गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे और गुरदीप सिंह कंग को शुभकामनाएं दी। उपस्थित लायन धर्मवीर ढल्ल एवं लायन सुशील शर्मा सहित समूह लायंस सदस्यों ने गुरदीप सिंह कंग को फूलमालाएं पहना कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि लायन गुरदीप सिंह कंग लंबे समय से लायंस इंटरनैशनल 321-डी के साथ जुड़े हुए हैं। विभिन्न क्लबों के साथ जुड़े रहने के पश्चात उन्होंने बतौर चार्टर प्रधान लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी की नींव रखी। उनके नेतृत्व में यह संस्था अब इलेवन स्टार हंड्रड पर्सेंट एक्टिव का दर्जा प्राप्त करके स्पैशल स्टेटस पाने की तरफ तेजी से अग्रसर है। लायन कंग ने बतौर जोन चेयरमैन, रिजन चेयरमैन और डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (साईट फस्ट) भी अपनी सर्वोत्तम सेवाएं दी हैं। लायन गुरदीप सिंह कंग को उनकी सर्वोत्तम सेवाओं के लिये लायंस इंटरनैशनल की तरफ से ढेरों अवार्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है। डिस्ट्रिक्ट वाईस गवर्नर-1 लायन वी.एम. गोयल ने गुरदीप सिंह कंग की समाज सेवा के प्रति समर्पित भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने डिस्ट्रिक्ट 321-डी की अनेकों मृत संस्थाओं को अपनी प्रेरणा के बल पर न केवल पुनर्जीवित किया बल्कि उनके मार्गदर्शन में कई लायंस क्लबों ने अग्रणी क्लब होने का सम्मान भी हासिल किया है। उन्होंने पूूर्ण विश्वास के साथ कहा कि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (पीस पोस्टर) का जो नया कार्यभार उन्हें सौंपा गया है। निश्चित ही गुरदीप सिंह कंग अपने इस नये दायित्व को भी पूरी निष्ठा के साथ निभायेंगे। लायन गुरदीप सिंह कंग ने अपनी नियुक्ति के लिये डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रछपाल सिंह बच्चाजीवी, डिस्ट्रिक्ट वाईस गवर्नर-1 लायन वी.एम. गोयल तथा वाईस गवर्नर-2 लायन जी.एस. भाटिया का अपनी नियुक्ति के लिये आभार जताया और साथ ही विश्वास दिलाया कि वे पहले से भी ज्यादा समर्पित होकर कार्य करेंगे।

Previous articleਲਹਿੰਦੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸ਼ਾਇਰ ਜ਼ੈਨ ਜੱਟ ਦੀ ਪਲੇਠੀ ਕਿਤਾਬ ‘ਇੰਞ ਨਾ ਹੋਵੇ’ ਫਗਵਾੜਾ ਵਿਖੇ ਲੋਕ ਅਰਪਣ
Next articleफगवाड़ा के एथलीट अलोक कुमार ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते तीन स्वर्ण पदक