फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (पीस पोस्टर) लायन गुरदीप सिंह को को उनकी समाज सेवी गतिविधियों के लिये एल.सी.आई.एफ. मैडल लगा कर सम्मानित किया गया है। यह मैडल उन्हें पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दविन्द्रपाल अरोड़ा द्वारा लगाया गया। इस दौरान लायन गुरदीप सिंह कंग के पुत्र प्रणव कंग को भी मल्टीपल पिन लगाई गई। लायन दविन्द्र पाल अरोड़ा ने बताया कि लायंस इंटरनैशनल का मिशन लायंस क्लबों, स्वयंसेवकों और साझेदारों को स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करने, समुदायों को मजबूत करने और मानवीय सेवाओं और अनुदानों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए सशक्त बनाना है, जिससे वैश्विक स्तर पर जीवन पर सार्थक प्रभाव पड़े और शांति एवं अंतर्राष्ट्रीय समझ को बल मिले। उन्होंने कहा कि लायन गुरदीप सिंह कंग ने लायंस क्लबों के सहयोग से और निजी तौर पर बतौर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन कई पदों पर रहते हुए डिस्ट्रिक्ट 321-डी का गौरव बढ़ाया है। जिसके लिये उन्हें यह मैडल लगाकर प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र प्रणव कंग को जो मल्टीपल पिन लगाई गई है वह आस्ट्रेलिया में संपन्न अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेन्शन की तरफ से है। लायन गुरदीप सिंह कंग ने लायंस इंटरनैशनल और पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दविन्द्र पाल अरोड़ा का इस प्रोत्साहन के लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में वे और भी समर्पित भावना के साथ डिस्ट्रिक्ट 321-डी को नई पहचान दिलाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर लायन संजीव लांबा, लायन राकेश राय, लायन सतिन्द्र भमरा, लायन आशु करवल, अजय कुमार, संजीव सूरी, पंकज चड्ढा, लायन मोहन लाल अरोड़ा आदि उपस्थित थे।