फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): आम आदमी पार्टी की सीनियर लीडिरशिप द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के सिलसिले में फगवाड़ा विधानसभा हलके के नियुक्त किये लोकसभा प्रभारी राजा चौधरी व राव कंडोवाल का आज फगवाड़ा आगमन पर जिला कपूरथला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन ललित सकलानी और आप पार्टी के जिला वित्त सचिव अशोक भाटिया के नेतृत्व में समूह ब्लाक प्रधानों द्वारा स्वागत किया गया। स्थानीय रैस्ट हाऊस में ब्लाक प्रधानों से बैठक के दौरान लोकसभा प्रभारियों ने लोकसभा चुनाव की तैयारी संबंधी चर्चा की। राजा चौधरी और राव कंडोवाल ने ब्लाक प्रधानों को निर्देश दिया कि फगवाड़ा विधानसभा हलके के सभी गांवों और शहर के प्रत्येक वार्ड में डोर-टू-डोर वोटरों से संपर्क साधा जाये। लोगों को याद दिलाया जाये कि नरेन्द्र मोदी सरकार की पंजाब विरोधी और किसान विरोधी नीतियों की वजह से लाखों किसानों को एक साल तक सर्दी, धूप और बरसात में दिल्ली की सीमाओं पर बैठना पड़ा। साथ ही उन्होंने भगवंत मान सरकार की पौने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात भी कही। ललित सकलानी और अशोक भाटिया ने कहा कि भगवंत मान सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि फ्री बिजली की सुविधा है जो महंगाई के इस दौर में लोगों की कल्पना से भी परे की सौगात है। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में उत्तम शिक्षा तथा मोहल्ला क्लीनिक के रूप में मुफ्त के दाम पर ईलाज की सुविधा को भी उन्होंने आप सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। बैठक के दौरान उपस्थित समूह ब्लाक प्रधानों ने विश्वास दिलाया कि वे केन्द्र सरकार की नाकामियों और भगवंत मान सरकार की उपलब्धियों से मतदाताओं को अवगत करवायेंगे। ताकि लोकसभा चुनाव के दौरान फगवाड़ा विधानसभा हलके से आप पार्टी के उम्मीदवार को भारी लीड दिलाई जा सके। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान केविन सिंह, भुपिन्द्र सिंह बसरा, हरिओम गुप्ता, गुरदीप सिंह, मनविन्द्र मिक्की, प्रदीप सिंह, दविन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Previous articleमान ने गांव संगतपुर में शुरु करवाये लाखों रुपए के विकास कार्य
Next articleएसडी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने अंतर स्कूल मुकाबलों में किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन