किसान मजदूर सघर्ष कमेटी द्वारा डीएसपी दफ्तर के सामने लगाया गया धरना लगातार जारी, हुआ छठे दिन में शामिल
कहा, शीघ्र ही की जाएगी पंजाब स्तरीय सघर्ष की रूपरेखा तैयार, करेंगे घोषणा
नहीं सरक रही प्रसाशण व सरकार के काणों पर जूँ
दसूहा,(राजदार टाइम्स): किसान मजदूर सघर्ष कमेटी पंजाब की तरफ से समाज सेविका बीबी सुरिन्द्र कौर कालड़ा की ग्रिफ्तारी के विरोध में डीएसपी दफ्तर के सामने लगाया गया रोष प्रदर्शन धरना लगातार जारी है। यह रोष धरना आज छठे दिन में शामिल हो गया है। आज के धने का नेतृत्व जोन गरणा साहिब के अध्यक्ष जगदीप सिंह जस्सी गिल व जोन टांड़ा के अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह राणा ने की। धरने को सम्बोधन करते हुए किसान मजदूर सघर्ष कमेटी पंजाब के जिलाध्यक्ष परमजीत सिंह भूल्ला ने व दव्द्रि सिंह काहलों ने कहा कि सोमवार को शहर में निकाले गए रोष मार्च को शहर व ईलाका निवासियों की तरफ से भरपूर समर्थन मिला है। जिस कारण सोमवार का रोष प्रदर्शन बहुत ही कामयाब हुआ है मगर दु:ख की बात है कि ना तो प्रशासन व ना ही पंजाब सरकार के काँन पर जूँ तक नहीं रेगी, लेकिन वह लोग भी उस समय तक धरने में डटे रहेंगे जब तक बीबी सुरिन्द्र कौर कालड़ा की रिहाई नहीं हो जाती व उन पर दर्ज झूबठा माला रद्द नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर सघर्ष कमेटी पंजाब हमेशा से ही धक्के व जुलम के खिलाफ लड़ती आई है और हमेशा ही दबेकुचले गरीब लोगों के हक की आवाज बुलंद करती रहेगी। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले भी गांव बुद्दोबर्कत निवासी एक बजुर्ग महिला राजिन्द्र कौर जिसके दो अन्धे पुत्र है को उसकी ही जमीन दिलवाने के लिए इसी थाने के सामने धरना लगा कर लम्मा सघर्ष करना पड़े था। धरने को सम्बोधित करते हुए राज्य नेता सविन्द्र सिंह चौटाला ने कहा कि उस पार्टी जोकि सत्ता में हो उसे जनतक जत्थेबंदियों के साथ टकराव नहीं करना चाहिए, बल्कि मामलों का समाधान निकाल कर लोगों को सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डीएसपी दफ्तर के सामने लगाया गया धरना लगातार जारी रहेंगा, तथा राज्य स्तरीय नेताओं के साथ बैठक करके पंजाब स्तरीय अगामी सघर्ष के लिए कार्यक्रम बनाया जाएगा। इस समय पर बीबी जसबीर कौर, पूनम कौर, गुरजीत कौर, जसबीर सिंह रिंकू, लखबीर सिंह मीरपुर, बिल्ला कोटली, तरसेम सिंह ढिल्लों, दलजीत सिंह झिंगड़ कलां, बलदेव सिंह टाहली, सरपंच जग्गा, लखी मुलतानी, जसविन्द्र सिंह कालड़ा, गोबिन्द सिंह दरियां, गुरसेवक सिंह, सन्नी राजपूत के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।