होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): डिप्टी कमिश्नर-कम-अध्यक्ष जिला रैड क्रास सोसायटी कोमल मित्तल के नेतृत्व में सोसायटी की ओर से कंडक्टर, ड्राइवर, फैक्ट्री, कंपनी, स्कूलों के बच्चे आदि को फस्ट एड की ट्रेनिंग मुहैया करवाई जाती है। इसी कड़ी में फस्ट एड का चार दिवसीय कैंप ऊषा मार्टिन लिमिटेड, चौहाल में 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक लगाया गया।जानकारी देते हुए रैड क्रास सोसायटी के सचिव मंगेश सूद ने बताया कि इस कैंप में फस्ट एड ट्रेनर सर्बजीत की ओर से 15 कंपनी वर्करों व स्टाफ को फस्ट एड की ट्रेनिंग दी गई। इस ट्रेनिंग में वर्करों, स्टाफ को किसी भी दुर्घटना घटने के कारण, परहेज व जरुरी फस्ट एड देने के बारे में जानकारी दी गई। इस ट्रेनिंग में रोड एक्सीडेंट, सी.पी.आर अटैक, जलने, जहर, फ्रैक्चर, पट्टी, बिजली से बचाव ट्रांसपोर्टर आदि के बारे में जानकारी दी गई।सर्बजीत ने बताया कि किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तित को सही समय पर सही फस्ट एड देकर उसकी जान को बचाया जा सकता है।इस लिए फस्ट एड की ट्रेनिंग करना हर एक व्यक्ति के लिए जरुरी है।सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से समूह फैक्ट्रीयों, कंपनियों को अपील की गई कि क्योंकि फैक्ट्रीयों, कंपनियों में फस्ट एड की ट्रेनिंग जरुरी है, इस लिए फस्ट एड की ट्रेनिंग बड़े स्तर पर करवाई जाए। यह ट्रेनिंग करवाने के लिए रैड क्रास कार्यालय में उनके फोन नंबर 78883-29053 या फस्ट एड ट्रेनर सर्बजीत के मोबाइल नं: 98153-76340 पर संपर्क किया जा सकता है। मंगेश सूद ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से गरीब, जरुरतमंद, बेघर व्यक्तियों के कल्याण के लिए अलग-अलग प्रोजैक्ट व लड़कियों को वोकेशनल ट्रेनिंग देने के लिए कई तरह के वोकेशनल सैंटर चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा फस्ट एड ट्रेनिंग भी दी जाती है।