मनाया मानसिक स्वास्थ्य दिवस
फास्ट फूड की बजाय घर का खाना ही है ठीक : सपना
दातारपुर,(एसपी शर्मा):
नजदीकी गांव रेपुर में पवन कुमार पम्मी की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीएचओ सपना ने उपस्थिति को मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा जीवन जीएं कि तनाव से मुक्त रहें। इसके लिए कसरत, योग, ध्यान तथा रोजाना सैर करें, योग से चित की वृत्तियों को काबू में रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि फास्ट फूड और जंक फूड से दूर रहें और घर का बना खाना ही खाएं।

ऐसा करने से तन मन और मस्तिष्क बलवान होता है। पवन कुमार पम्मी ने कहा कि तंदुरुस्त जीवन जीने के लिए शांत रहेंगे, तो तनाव से मुक्त रहेंगे और जीवन सुखमय बनेगा। इस समय पर लगाए गए कैंप में लोगों का ब्लड प्रेशर तथा मधुमेह की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर नरिंदर सिंह और सुखविंदर सिंह तथा अन्य उपस्थित थे।