हाजीपुर,(राजदार टाइम्स): राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ए.बी.वी.पी) द्वारा एस.डी सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल में स्वामी विवेकानंद का जीवन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता शमशेर सिंह, ए.बी.वी.पी प्रांत संगठन मंत्री ने विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद के जीवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका आत्मविश्वास, अनुशासन व समाज सेवा का संदेश छात्रों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करता है।

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अरुणेश शाकिर ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण को याद करते हुए भारतीय संस्कृति व विश्व बंधुत्व के महत्व को बताया। विशेष अतिथि निशांत चिब ने भी अपने विचार रखे व छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में जिला संयोजक अंकित कुंद्रा ने स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों जिनमें ठाकुर हरदयाल सिंह, प्रबंधक वरिंदर और प्रधानाचार्य मनोज आदि शामिल थे, का आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।