फ्यूचर टीच इंस्टीट्यूट भंगाला ने मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस : रितिका पुरी
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): उपमंडल के कस्बा भंगाला में स्थित फ्यूचर टीच इंस्टीट्यूट द्वारा 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, सीनियर फैकल्टी हरप्रीत कौर सैनी के नेतृत्व में मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक इंजी.रितिका पुरी शामिल हुईं। छात्रों को संबोधित करते हुए इंजी.रितिका पुरी ने कहा कि विश्व में सर्वाधिक युवा मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया था। इसके बाद से हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना भी आज ही के दिन 1950 में की गई थी। अपने संबोधन में हरप्रीत कौर सैनी ने छात्रों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें अपनी पसंद के अनुसार अपने मत का प्रयोग कर सही सरकार का चयन करना चाहिए, ताकि सही मायनों में देश की प्रगति का रास्ता खुल सके। इस मौके पर विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे बिना किसी डर और भाषा व धर्म के भेद से ऊपर उठकर देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर अध्यापक शमा बलजोत, अंशू सैनी, सहायिका शिवानी लाहौरिया, भवनीत, नवीन, आंचल, जीत सिंह, साहिल, रूबीना, दामिनी, मनप्रीत कौर, मोहित, साजन, लवप्रीत सिंह, पंकज, अंजना, अंजू सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।