फरीदाबाद,(राजदार टाइम्स): फरीदाबाद के डाकघर अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने रेडियो जॉकी मोनिक आज़ाद को भारत सरकार द्वारा राम जन्मभूमि मन्दिर पर निकाली भारतीय डाक टिकट का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शहर के प्रमुख समाज सेवी व पंजाबी नेता हरीश चन्द्र आज़ाद के सुपुत्र मोनिक आज़ाद ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रकाशित किया गया राम जन्मभूमि मन्दिर की भारतीय डाक टिकट के स्मृति चिन्ह का सम्मान पाना मेरे लिये गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि जब डाकघर अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि आपको इस स्मृति चिन्ह से सम्मनित किया जा रहा है तो मेरी खुशी का ठिकाना ही नही रहा। मोनिक आज़ाद ने कहा कि समाजसेवा और समाज सेवियों के विचार जनता के सामने लाने की प्ररेणा मैंने अपने पिता हरीश चन्द्र आज़ाद से सीखी तथा समाजसेवियों की सेवाओं को समाज के सामने लाने का अवसर रेडियो महारानी के मालिक बी आर भाटिया ने दिया इसके लिये मैं उनका भी धन्यवाद करता हूँ। मोनिक आज़ाद ने कहा कि इस तरह के सम्मान मुझे समाजसेवा के कार्यों के लिये ओर ज्यादा प्रोत्साहित करेंगे। समाज सेवी हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि जिस तरह से मेरे समाजजिक गुरू मेरे पिता स्व.नानक चन्द आज़ाद हैं जिनसे प्ररेणा लेकर मैंने समाजसेवा में कदम रखा उसी तरह आज मुझे खुशी हो रही है कि मेरा बेटी मोनिक आज़ाद अपने दादा द्वारा हमारे परिवार में स्थपित की गई समाज सेवा की संस्कृति को आगे बढ़ा रहा है और उसने अपना कार्य क्षेत्र ही ऐसा चुना है। जिससे समाज सेवा भी की जा सकती है और समाज को सही राह की प्ररेणा देने वाले समाजसेवियों के विचारों को भी समाज के सामने लाया जा सकता है।