फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): कौमी सेवक रामलीला एवं त्यौहार कमेटी द्वारा प्राचीन श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर में 3 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को शुरु होने जा रही राम लीला के उपलक्ष्य में आज भगवान वाल्मीकि आश्रम (रामतीर्थ) अमृतसर से पावन ज्योति लाकर रामलीला स्थल पर स्थापित की गई। पावन ज्योति लाने के लिये कमेटी सदस्य कमेटी के चेयरमैन बलदेव राज शर्मा और प्रधान इंद्रजीत करवल के नेतृत्व में प्रात:काल रवाना हुए।
उन्होंने सर्वप्रथम भगवान वाल्मीकि जी के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात पावन ज्योति को पूर्ण मर्यादा के साथ लाया गया। भगवान वाल्मीकि तीर्थ प्रबंधक कमेटी की तरफ से बलदेव राज शर्मा, इन्द्रजीत करवल और उनके साथियों को सम्मानित भी किया गया। फगवाड़ा लौटने पर पावन ज्योति का स्वागत करने के लिये आप नेता हरमेश पाठक, दलजीत सिंह राजू, गुरदीप सिंह तुली, प्रितपाल कौर तुली विशेष रूप से मौजूद रहे। श्री शर्मा एवं करवल ने बताया कि 3 अक्टूबर को प्रथम नवरात्र के शुभ अवसर पर नरिन्द्र शर्मा निंदी और किशोर हीर के निर्देशन में नारद मोह और श्रवण कुमार नाईट से रामलीला का शुभारंभ होगा। लक्ष्मण मूर्छा नाईट 10 अक्टूबर को एवं 11 अक्टूबर को रावण वध का मंचन किया जायेगा। 12 अक्टूबर दिन शनिवार को दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर कमेटी के कैशियर विक्रम शर्मा, चरणजीत पहलवान, मीडिया इंचार्ज अवतार पम्मा, महासचिव राजेश शर्मा के अलावा सनी शर्मा, अमन काला, जिम्मी करवल, बिंदु बघानिया, रमन गिल, अशोक बॉबी, बंटी गिल, परमजीत धर्मसोत, प्रिंस, वरुण बंगड़ चक हकीम, रविन्द्र सिंह, जतिन्द्र ढंडा, राजिन्द्र ढंडा, जिंदर रसीला, केशी गंडवा, अमनिन्द्र सिंह, रघबीर कौर कोआर्डिनेटर महिला विंग, रंजीत पाल पाबला आदि भी उपस्थित थे।