राज्य स्तरीय खेलों में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भंगाला स्कूल में किया सम्मानित
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): सरकारी एलीमेंट्री स्कूल (सेंटर) भंगाला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में रजत पदक जीतने वाली लड़कियों की बैडमिंटन टीम को सम्मानित करने के लिए विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी संजीव गौतम एवं प्रिंसिपल सोनिका ने विशेष रूप से शिरकत की। समारोह की शुरुआत बी.एन.ओ. अशोक कुमार ने अतिथियों और विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए की और स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा आयोजित प्राइमरी पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट स्कूल गेम्स के दौरान बैडमिंटन खिलाड़ी जपलीन कौर, मानवी अरोड़ा, शुभनीत, मनरीत और यशमिता के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताया। भेला स्पोर्ट्स अकादमी भंगाला से विशेष रूप से पहुंचे बैडमिंटन कोच हरप्रीत सिंह भेला ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और कड़ी मेहनत की सराहना की और भविष्य में भी क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी सेवाएं प्रदान करते रहने का आश्वासन दिया।वहीं भेला स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से बीबी जसवीर कौर ने स्कूल की मुख्य अध्यापिका सुषमा को 11 हजार रुपये और खेल उपकरण भेंट किये और भविष्य में भी सहयोग देने की पेशकश की। समारोह को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल सोनिका ने खिलाड़ियों को बधाई दी और भेला स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा क्षेत्र को प्रदान की गई सेवाओं की सराहना की।अपने संबोधन में जिला शिक्षा अधिकारी संजीव गौतम ने पंजाब सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में की जा रही पहलों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भंगाला स्कूल के बैडमिंटन खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण है। जिन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी पहचान बनाई है जोकि बाकी खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल बन गया है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से ब्लॉक मुकेरियां और जिले का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने खेलों के प्रति शिक्षकों के दृष्टिकोण, प्रयास और साहस की सराहना की। जिला शिक्षा अधिकारी संजीव गौतम, प्रिंसिपल सोनिका और अन्य गणमान्यों ने खिलाड़ी जपलीन कौर, मानवी अरोड़ा, शुभनीत, मनरीत और यशमिता को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। अच्छी सेवाएं देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सेंटर भंगाला की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी संजीव गौतम व अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राकेश कुमार, सतीश मसीह, भूपिंदर भाटिया, सतीश कुमार, अविनाश कुमार, सुखविंदर, राम लुभाया, लेक्चरर गुरप्रीत सिंह, अर्चना कालरा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे।

Previous articleसेमिनार दौरान विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी
Next articleलोगों में हो रही हैं तरह तरह की चर्चाएं, ईमानदार अधिकारी के साथ क्यों किया गया ऐसा