फगवाजा,(शिव कौड़ा): आप्रवासी भारतीयों द्वारा डा.राजन आई केयर गुरु हरगोबिंद नगगर फगवाड़ा के सहयोग से जिला जालंधर के गांव ढींढसा (गोराया) स्थित गुरुद्वारा साहिब में आंखों का फ्री चैकअप और आप्रेशन कैंप लगाया गया। जिसमें लगभग 4 सौ रोगियों की आंखों की जांच करके जरूरतमंदों को दवाएं और चश्मे बिल्कुल मुफ्त भेंट किये गए। जबकि आप्रेशन के लिये चयनित 60 मरीजों की आंखों का सफल आप्रेशन डा.राजन आई केयर में हुआ। जहां रोगियों की आंखों में फोल्डेबल लेंस डाले गए हैं। ऑपरेशन वाले मरीजों को भी सुरक्षा की दृष्टि से नि:शुल्क ऐनके प्रदान की गई। डा.राजन ने नेत्र रोगियों को आवश्यक निर्देश दिये तथा आंखों में नियमित रूप से दवा डालने, धूप, धूल व धुंए से बचाव बारे जागरुक किया। उन्होंने आंखों के महत्व को समझाते हुए कहा कि आंखों की समस्या को नजरअंदाज न करके तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेकर समय रहते ईलाज करवाना चाहिए। गांव के सरपंच हरबंस सिंह ने इस प्रयास के लिये कुलविन्द्र सिंह, बिक्कर सिंह, गुरदीप सिंह संतोख सिंह भोगल, सरबजीत भोगल इत्यादि की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये बहुत ही सहायक सिद्ध होते हैं। आयोजकों ने खास तौर से डा.एस राजन एवं उनकी समूची टीम का सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।