राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हो कुंवर विक्की ने बढ़ाया जिले का गौरव : प्रिंसिपल डॉ.ज्योति ठाकुर
ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में ‘अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से हुए सम्मानित
गत 28 वर्षों से लड़ रहे हैं शहीद परिवारों के अधिकारों की लड़ाई
दीनानगर,(राजदार टाइम्स): राष्ट्र की बलिवेदी पर प्राणों की आहुति देने वाले जांबाज सैनिकों के बलिदान को शाश्वत रखने में जुटी पंजाब की एकमात्र गैर राजनीतिक संस्था शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंद्र सिंह विक्की जोकि गत 28 वर्षों से शहीद सैनिकों व उनके परिवारों के मान-सम्मान की बहाली हेतु उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी सराहनीय सेवाओं को देखते हुए ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल डॉ.ज्योति ठाकुर व चेयरमैन प्रो.रविंद्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में कुंवर विक्की को ‘अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाया। सर्वप्रथम प्रिंसिपल डॉ.ज्योति ठाकुर व चेयरमैन प्रो.रविंद्र सिंह द्वारा मुख्यातिथि कुंवर रविंद्र सिंह विक्की को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल डॉ.ज्योति ठाकुर ने कहा पिछले दिनों विजय दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली में सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के सरकारी आवास पर आयोजित ‘एट होम’ कार्यक्रम में रविंद्र विक्की को बतौर स्पेशल इन्वाइटी आमंत्रित किया गया था। जिस कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य मेहमान तथा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वरिष्ठ मेहमान के तौर पर शामिल हुए थे। कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विक्की द्वारा शहीद सैनिकों व उनके परिजनों के मान-सम्मान को बहाल रखने हेतु निभाई जा रही सराहनीय सेवाओं के लिए उनकी पीठ थप थपाते हुए उनका सम्मान किया। वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने भी कुंवर विक्की के कार्यों की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। प्रिंसिपल डॉ.ज्योति ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हो कुंवर विक्की ने जिले के गौरव को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज के इस बदलते परिवेश में किसी के पास भी दूसरों का दुख बांटने का समय नहीं होता मगर कुंवर विक्की जो पिछले 28 वर्षों से लगातार राष्ट्र पर मर मिटने वाले वीर सैनिकों व उनके परिजनों के अधिकारों व सम्मान की लड़ाई लड़ते हुए उनके रिसते ज़ख्मों पर मरहम लगा उन्हें जीने की राह दिखा रहे हैं जोकि समाज के अन्य लोगों के प्रेरणास्रोत है तथा आज इन्हें ‘अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित कर वे खुद को गौरवाविंत महसूस कर रही हैं। इस अवसर शहीद लांसनायक डिप्टी सिंह सेना मेडल के भतीजे ठाकुर वरिंदर सिंह, स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर आकाशदीप सिंह, यूनियर विंग की इंचार्ज बगिया ठाकुर, कोऑर्डिनेटर मनदीप कपूर, मंजीत, अनामिका ठाकुर, सोनिया आदि उपस्थित थे।
सेना व स्कूल का आभार जिसने मेरे हौंसले को दी नई उड़ान : कुंवर विक्की
कुंवर रविंद्र विक्की ने इस सम्मान के लिए प्रिंसिपल डॉ.ज्योति ठाकुर, चेयरमैन प्रो.रविंद्र सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर आकाशदीप सिंह यूनियर विंग की इंचार्ज बगिया ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरा नहीं उन शहीद परिवारों का सम्मान है। जिन्होंने अपने घरों के चिराग हमारे घर रोशन करने के लिए राष्ट्र की बलिवेदी पर कुर्बान कर दिए। उन्होंने कहा कि अक्सर कई सैन्य अधिकारी समय-समय पर उन्हें अनेकों बार सम्मानित कर चुके हैं लेकिन दिल्ली में चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के निवास स्थान पर आयोजित ‘एट होम’ कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित कर व महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आशीर्वाद दिलवाकर सेना ने मेरे हौंसले को एक नई उड़ान दी है। जिसके लिए वह हमेशा राष्ट्रपति व सेना के ऋणी रहेंगे और अपनी आखिरी सांस तक अपने देश के वीर जवानों, बलिदानी सैनिकों व उनके परिजनों के मान-सम्मान की बहाली हेतु हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
‘एट होम’ कार्यक्रम में देश भर से शामिल हुए थे आठ सिविलियन
रविन्द्र विक्की ने बताया कि विजय दिवस पर राजधानी दिल्ली में सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के घर आयोजित एट होम कार्यक्रम में देश भर से आठ सिविलियन को आमंत्रित किया गया था जिनमें नॉर्थ इंडिया में वो अकेले थे जोकि उनके लिए गौरव की बात है और यह सब शहीद परिवारों व जिले के लोगों के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है।