फगवाड़ा 28 दिसंबर (शिव कौड़ा): समाज सेवक रमन नेहरा को मोगा स्थित खत्री भवन में आयोजित पंजाब भर के खत्री भाईचारे की बैठक में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में पंजाब भर से पहुंचे खत्री समाज के गणमान्यों द्वारा सर्वसम्मति से खत्री महासभा पंजाब की कार्यकारिणी का गठन करने के पश्चात मोगा के एडवोकेट विजय धीर को पंजाब प्रधान जबकि फगवाड़ा के रमन नेहरा एवं फिरोजपुर के पवन भंडारी को पंजाब महासचिव नियुक्त किया गया। वार्तालाप के दौरान रमन नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में लुधियाना के अशोक थापर को पंजाब हाईकमांड, सुनाम के तरुण बंदा को कार्यकारी अध्यक्ष पंजाब, कोट ईसे खान के विजय धीर को चीफ पैटरन पंजाब, लुधियाना के विपन विनायक, सुल्तानपुर लोधी के दिनेश धीर व होशियारपुर के सुदर्शन धीर को वरिष्ठ उप प्रधान पंजाब, धर्मकोट के संजीव कोछड़ को प्रदेश प्रवक्ता, तलवंडी मल्लियां के संदीप हांडा को युवा शाखा का प्रदेश चेयरमैन, मोगा के अमन तलवार को युवा शाखा का जिला मोगा प्रधान बनाया गया है। रमन नेहरा ने अपनी नियुक्ति के लिये समूह खत्री समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि खत्री समाज के कल्याण के उद्देश्य को सम्मुख रख कर प्रदेश स्तरीय महासभा का गठन किया गया है। यह संस्था खत्री समाज की मुश्किलों को पंजाब सरकार के समक्ष रखेगी और हर समस्या का उचित समाधान करवाया जायेगा। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर खत्री परिवारों की हर संभव सहायता की बात भी कही और साथ ही कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य खत्री महासभा पंजाब के मंच से खत्री समाज के कल्याण हेतु कार्य करना होगा। बैठक में डा.एम.एल जैदका प्रधान मोगा, सरपरस्त रणबीर कुमार दुग्गल फगवाड़ा, कीर्ति कुमार जम्मू के अलावा मोगा के महिला खत्री विंग, युवा खत्री विंग कार्यकर्ताओं सहित लुधियाना, फिरोजपुर, फगवाड़ा, सुनाम, धूरी, होशियारपुर, अमृतसर, सुल्तानपुर लोधी, बदनीकलां, बाघापुराणा, धरमकोट, कोट ईसे खान और तलवंडी मल्लियां सहित पंजाब के विभिन्न शहरों से खत्री समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।