फगवाडा,(शिव कौड़ा) फगवाड़ा नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष मलकीयत सिंह रघबोत्रा के नेतृत्व में शहर के वार्ड नंबर 37 में मासिक सफाई मुहिम चलाई गई। इस दौरान मोहल्ला प्रेम नगर, गुरु नानक पुरा, मास्टर साधु राम नगर व खेड़ा रोड पर निगम फगवाड़ा के सफाई कर्मचारियों के सहयोग से गलियों व नालियों की सफाई की गई। प्रेम नगर सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सुधीर शर्मा व सचिव सुरिंदर पाल सहित मोहल्ला निवासियों ने कार्पोरेशन फगवाड़ा के कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान में अपना बहुमुल्य योगदान दिया। रघबोत्रा ने समूह वार्ड वासियों को मासिक स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने के लिये प्रेरित किया और कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य भी उत्तम रहता है। इसलिए हमें अपने इर्द-गिर्द सदैव साफ-सफाई रखनी चाहिये। उन्होंने सहयोग के लिये कार्पोरेशन कर्मचारियों का भी आभार जताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्ड वासी भी उपस्थित थे।