दसूहा,(शौर्य प्रताप सिंह राणा): स्थानीय बाबा शांति गिरी लंगर हॉल में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की तरफ से पाँच दिवसीय श्री देवी कथा का भव्य आयोजन किया गया। जिसके चतुर्थ दिवस में आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सुश्री भद्रा भारती ने देवी कथा को बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने प्रवचनों में कहा कि आज के युवा को भारत की रीड की हड्डी बोला जाता है। एक युवा ही है जिसके अत्साह से राष्ट्र को नवीन रूप दिया जा सकता है। एक युवा पर अपने परिवार की और राष्ट्र की जिम्मेवारी होती है। यदि इतिहास के झरोखे से देखे तो कितने ही ऐसे युवाओं ज़िम्मेवारीयों का निर्वाह किया? जब हमारा भारत ब्रिटिश सरकार के आधीन था, हम अंग्रेजो के गुलाम थे, उस समय भक्त सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, जैसे देश भक्तों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता को गुलामी की ज़ंजीरों से मुक्त किया था। वहीं पर हम देखें भारत के युवा सन्यासी स्वामी विवेकानन्द, योगानन्द, रामतीर्थ जैसे युवाओं ने अध्यात्म के छत्र तले भारत निवासियों के हृदय में धर्म के बीज बोए व पूरे संसार में धर्म का प्रकाश फैलाया। परन्तु यदि आज के युवाओं की बात करे तो दुख के साथ, अफ़सोस के साथ कहना पड़ता है। कहा कि आज का युवा अपने असली मकसद को खो चुका है। आज वह अपने कत्त्तव्यों से च्युत होकर नशे का गुलाम बन गया है। नशा केवल ड्रग्स ही नहीं, आज वह फोन पर इन्टरनेट द्वारा वह अश्लीलता को देखता है और फिर उसका मानस पटल पर वैसा बन जाता है। जो युवा अपनी रक्षा स्वयं नहीं कर सकता वह राष्ट्र की रक्षा क्या करेगा। महर्षि अरविन्द कहते हैं। मैं जानता हूँ कि भारत को इस दुर्दशा से उबार लेने की शक्ति मुसमें है। शारीरिक शक्ति की बात नहीं करता, तलवार बंदूक से मुझे युद्ध नहीं करना, मुझे अध्यात्म ज्ञान की शक्ति लेकर संघर्ष करना है। योद्धा का बल शारीरिक शक्ति ही नहीं हुआ करता, ब्रह्म बल उससे कहीं बढ़-चढ़ कर होता है। जिसका आधार ब्रह्मज्ञान होता है। समय का पूर्ण सत्पुरु ही ब्रहम ज्ञान से युवाओं की सोई हुई शक्ति को जगा सकता है। आएं हम भी इस ज्ञान की ओर अग्रसर हों, जिससे अपना और देश का कल्याण हो इस अवसर पर विशेष रूप में विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन, मिंटा रल्लन अध्यक्ष बाबा बर्फानी मंदिर,रविंदर वर्मा काका ज्वैलर्स मुकेरियां, विजय शर्मा विजय मार्केट दसूहा, विनोद कुमार अध्यक्ष नगर पालिका समिति मुकेरियां,चेरी पार्षद मुकेरियां,हरमिंदर कौर पार्षद मुकेरियां, अमित नंदा रोजी शर्मा कुलभूषण शर्मा, इंद्रजीत शर्मा , पवन कुमार शर्मा पंडित, sonu खालसा और भारी संख्या में श्रद्धालुगन उपस्थित हुए।