फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): यूथ वायस फाऊंडेशन द्वारा अपने सप्ताहिक प्रोजैक्ट के अन्तर्गत स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को दोपहर का भोजन करवाया गया। जिसका शुभारंभ एस.एम.ओ डा.लैहंबर राम की उपस्थिति में थाना सतनामपुरा के इंचार्ज इंस्पैक्टर गौरव धीर द्वारा करवाया गया। खत्री समाज वैलफेयर सोसायटी रजि. के प्रधान रमन नेहरा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। रमन नेहरा ने बताया कि आज का भोजन इंस्पैक्टर गौरव धीर के जन्म दिन को समर्पित करके करवाया गया है। जिस पर एस.एम.ओ डा.लैहंबर राम सहित यूथ वायस फाऊंडेशन के पदाधिकारियों एवं अस्पताल के समूह स्टाफ ने इंस्पैक्टर गौरव धीर को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद सभी गणमान्यों ने अपने हाथों से रोगियों को भोजन बांटने की सेवा निभाई। इंस्पैक्टर गौरव धीर ने फाऊंडेशन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि रोगियों को भोजन करवाना बहुत ही नेक काम है। हम सभी को अपना परम कत्र्वय समझते हुए अस्वस्थ लोगों की हर संभव सहायता करनी चाहिये। रमन नेहरा और डा.लैहंबर राम ने भी फाऊंडेशन के प्रयास की सराहना की। डा.लैहंबर राम ने बताया कि अस्पताल स्टाफ द्वारा अस्पताल में उपचार के लिये आने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों के लिये हर संभव सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है। फाऊंडेशन के अध्यक्ष गगन ढट्ट एवं सचिव नंद सोनी ने विश्वास दिलाया कि यह सप्ताहिक सेवा प्रभु इच्छा तक निरंतर जारी रखी जायेगी। इस अवसर पर गनमैन चरणजीत सिंह व गनमैन जसकरण सिंह के अलावा अस्पताल के स्टाफ मैंबर भी उपस्थित थे।

Previous articleडेरा बाबा बिशन दास जी गांव नारा में वार्षिक समागम आयोजित
Next articleਸੰਤੋਸ਼ ਗੋਗੀ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਆਪ ਆਗੂਆਂ ਨੇ ਲੱਡੂ ਵੰਡ ਕੇ ਮਨਾਈ ਜਿੱਤ ਦੀ ਖੁਸ਼ੀ