डीएवी कालेज यूथ फेस्टिवल में खन्ना दम्पति ने मुख्य मेहमान के तौर पर की शिरकत
होशियारपुर,(राकेश राणा): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना तथा उनकी धर्मपत्नी मिनाक्षी खन्ना ने डी.ए.वी कालेज में आयोजित यूथ फेस्टिवल में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस मौके कालेज छात्र छात्राओं द्वारा पुरातन सस्कृति पर आधारित कार्यक्रम पेश किये गए। खन्ना ने कहा की युथ फेस्टिवलों का आयोजन संस्कृति की परवरिश के लिए आवश्यक है। युथ फेस्टिवलों का आयोजन भारतीय कल्चर की संभाल का बहुत अच्छा ढंग है। यूथ फेस्टिवल के आयोजन से युवा वर्ग को भारतीय संस्कृति के साथ जोड़ने का अच्छा जरिया हैं। उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग में जो पश्चिमी सभ्यता का चलन है, इससे युवा वर्ग का रुख मोड़कर भारतीय संस्कृति की तरफ करने में यूथ फेस्टिवल सहाई हो सकते हैं। खन्ना ने सभी छात्र वर्ग से अपील की कि भारतीय संस्कृति को अपनाए ताकि हम सच्चे भारतीय बनकर देश की सेवा करते रहे।