कहा, भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पाक को दी गयी करारी शिकस्त, देश निवासियों में ख़ुशी की लहर
होशियारपुर,(राकेश राणा): पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भारतीय सैनिक युद्ध में और भारतीय खिलाडी मैदान में जब डट जाते हैं तो विरोधियों के छक्के छुड़ा देते हैं। खन्ना ने कहा की भारत ने पाकिस्तान को युद्ध और खेल दोनों में धूल चटाई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम के ज़ख्म अभी भरे नहीं हैं। आतंकवाद के जन्मदाता पाकिस्तान को भारतीय जवानों ने युद्ध में मुहतोड़ जवाब दिया था। पहलगाम की आग न केवल सैनिकों के दिलों में है बल्कि भारत के हर नाकरीक के दिल में धधक रही है। इसी आग में भारत पकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान भारतीय खिलाडियों के जज्बे के चलते पाकिस्तान को करारी शिकस्त और भारत को शानदार जीत प्राप्त हुई। खन्ना ने भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर देशवासियों को बधाई दी।