श्री सूर्य नारायण यज्ञ में फूलों से खेली गई होली
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): श्री सिद्धेश्वर महादेव बस्सी ग़ुलाम हुसैन में सर्व कल्याण व विश्वशांति के संकल्प से स्वामी उदयगिरी महाराज द्वारा करवाया जा रहा श्री सूर्य नारायण महायज्ञ आज सोहलवें दिवस में प्रवेश कर गया। विशेष रूप से बनाई गई यज्ञशाला में 150 विद्वान प्रतिदिन आहुतियाँ अर्पण करते हैं और 31 मार्च 2024 को पूर्णाहुति तक एक करोड़ आहुतियों की संख्या पूर्ण हो जाएगी। इस महायज्ञ को लेकर नगरवासियों में बहुत उत्साह है और श्रद्धालुजन हर समय यज्ञशाला की प्रक्रिमा कर रहे हैं। गत दिवस दोपहर को यज्ञ के विराम के समय श्रद्धालुओं ने फूलों से होली खेली और स्वामी उदयगिरी जी और अतिथियों पर पुष्पवर्षा की। विशेष रूप से उपस्थित पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने सभी को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाराज उदयगिरी ने जल सरंक्षण की भावना से ही फूलों से होली खेलने का निर्णय किया है। विज्ञान ने भी सिद्ध कर दिया है कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होने से भक्तजनों को आनंद और परम शांति की प्राप्ति होती है। सर्वधर्म सद्भावना कमेटी के संयोजक अनुराग सूद ने कहा कि स्वामी उदयगिरी जी महाराज की विचारधारा है कि मानवता की सेवा ही सच्ची भक्ति है। स्वामी ने मौन धारण किया हुआ है और प्रतिदिन रात्रि 10 से 11 बजे ही श्रधालुजनों से वार्तालाप करते हैं। बस्सी ग़ुलाम हुसैन के सरपंच नरवीर सिंह नंदी ने नगरवासियों को 31 मार्च 2024 को सुबह 10 बजे पूर्णाहुति पर पधारने और लंगर प्रशाद प्राप्त करने का निमंत्रण दिया। पूर्व मंत्री संगत सिंह गिल्लजियाँ ने भी सभी को होली की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती सूद मेहता, प्रो.ट्रेसी कोहली सूद, मास्टर सतपाल, नरिंदर मोहन शर्मा, डॉ.बिंदुसार शुक्ला, पंडित गिरीश बडोला, विनय सूद, दीपिका प्लाह, पंच हरमेश कुमार, देविंदर सिंह पाली, मनीष तलवार व अन्य भक्तजन उपस्थित थे।