केंद्र सरकार का बजट नई संभावनाओं और ऊर्जा से ओत प्रोत
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स): भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य जीवन गुप्ता ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट की सराहना करते हुए कहा कि आज का केंद्रीय बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। जीवन गुप्ता ने कहा कि आज का बजट नये अवसर और नई ऊर्जा लेकर आया है। आज का बजट भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएगा, अवसरों के नए द्वार खुलेगा, छोटे कारोबार, लघु उद्योग, उच्च शिक्षा, पर्यटन और मैन्युफैक्चरिंग पर भी इस बजट में ध्यान दिया गया है, जिससे देश के विकास को गति मिलेगी। आज का बजट देश को 2025 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि आज पेश किए गए बजट में बिना गारंटी वाले मुद्रा ऋण की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करना भी एक सराहनीय कदम है। जीवन गुप्ता ने केंद्र सरकार को बजट पेश करने के लिए बधाई देते हुए इस बजट को जन हितैषी बजट बताया।