मॉडर्न ग्रुप ऑफ कॉलेजेस पंडोरी भगत ने इस वर्ष भी की एक विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू : डॉ.अर्शदीप
मानसर,(राजदार टाइम्स): मॉडर्न ग्रुप ऑफ कॉलेजेज पंडोरी भगत ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। जिसमें साल 2023 से शुरू होने वाले सत्र में आने वाले जनरल तथा बीसी वर्ग के छात्रों को फीस में 40 प्रतीशत की छूट दी जाएगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ.अर्शदीप सिंह ने करते हुए बताया कि एससी वर्ग के छात्रों की शिक्षा पूरी तरह से नि:शुल्क है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए यह काफी मददगार साबित होगी तथा कोविड काल के दौरान हुए आर्थिक नुकसान के कारण कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे, इसलिए कॉलेज द्वारा ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में विभिन्न प्रकार के मेडिकल पाठ्यक्रम बीएससी एमएलएस, बीएससी एमएलएस (लिट, बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी एनेस्थीसिया एंड ऑपरेशन थिएटर, बीएससी रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर कोर्स (बीसीए, बीसीए लीट, बीएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग) इंजीनियरिंग कोर्स मैकेनिकल इंजीनियरिंग बीटेक एमई, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (बीटेक ईई), सिविल इंजीनियरिंग (बीटेक सीई), कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (बीटेक सीएसई), मैनेजमेंट कोर्स (बीबीए, बीकॉम (ऑनर्स), एमकॉम, होटल मैनेजमेंट डिग्री, बीएससी फैशन डिजाइनिंग, डिप्लोमा कोर्स बीवोक हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट, बी वोक ब्यूटी थेरेपी और एस्थेटिक्स का आयोजन किया जाता है। जिसमें छात्रों को पूरी तरह से तैयार किया जाता है और बेहतरीन कंपनियों में नौकरी के लिए भेजा जाता है। अब तक कई छात्रों को देश की विभिन्न कंपनियों में विभिन्न पद मिल चुके हैं और अच्छे पैकेज मिल रहे हैं।