खेल मुकाबलों से युवाओं में बढ़ता है आत्म विशवास व उनकी निखर कर सामने आती है प्रतिभा : डॉ.अर्शदीप सिंह
मानसर,(राजदार टाइम्स): मॉडर्न ग्रुप ऑफ कॉलेजेज पंडोरी भगत द्वारा वार्षिक स्पोट्र्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए कॉलेज प्रबंधन कमेटी के सदस्य डॉ.दीपइंद्र कौर ने रिबन काट कर किया। स्पोट्र्स मीट में सौ मीटर दौड़, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रस्साकशी, 3 लेग रेस, लेमन रेस तथा सैक रेस आदि का आयोजन किया गया। इन खेल मुकाबलों में विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। विभागीय स्तर पर आयोजित इस मीट का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य देखभाल एवं खेल के महत्व के प्रति प्रेरित करना था। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रिंसिपल डॉ.विद्यार्थी जितेन्द्र कुमार ने पुरस्कृत दे कर सम्मानित किया। इस समय पर मॉडर्न ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉ.अर्शदीप सिंह, डॉ.इंद्रदीप कौर ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए यह जरूरी है। उन्हें अपने कौशल को निखारने के लिए आवश्यक अवसर प्रदान किए जाने चाहिए। ऐसा करने से उनका मनोबल बढ़ेगा व साथ ही वे खेलों के महत्व से भी अवगत होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल मुकाबलों से युवाओं में आत्म विशवास बढ़ता है तथा उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.जतिंदर कुमार, परविंदर सिंह, अमनदीप सिंह, जतिंदर सिंह, प्रोफेसर लखवीर सोढ़ी, प्रोफेसर सोनाली सैनी व प्रोफेसर पल्लवी कौंडल आदि ने प्रमुख योगदान दिया।