चंड़ीगढ़,(राजदार टाइम्स): श्री गुरु अर्जुन देव जी के “शहीदी दिवस” पर सेक्टर में 24 छबील लगाकर लोगों में प्रसाद वितरित किया गया।सिखों के 5वें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी के “शहीदी दिवस” पर सेक्टर 24 चंडीगढ़ में मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन तत्वावधान में पौधारोपण किया गया। वहीं “शहीदी दिवस” के उपलक्ष्य में सतिंदर सिंह गिल और उनके साथियों ने छबील लगाकर लोगों में प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक कुलदीप मेहरा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। मेहरा ने बताया कि गुरु अर्जन देव जी को आध्यात्मिक जगत में सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। उन्हें ब्रह्मज्ञानी भी कहा जाता है। उनका पूरा जीवन मानव सेवा को समर्पित रहा है। वे दया और करुणा के सागर थे। वे समाज के हर समुदाय और वर्ग को समान भाव से देखते थे। उन्होंने गुरु परंपरा का पालन किया और वे कभी भी गलत चीजों के आगे नहीं झुके। उन्होंने शरणागत की रक्षा के लिए स्वयं को बलिदान कर देना स्वीकार किया, लेकिन मुगलशासक जहांगीर के आगे नहीं झुके। वे सिख धर्म में सच्चे बलिदानी थे। उनसे ही सिख धर्म में बलिदान की परंपरा का प्रारम्भ हुआ। इस उपलक्ष पर मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक कुलदीप मेहरा, सतिंदर सिंह गिल, जगजीत सिंह, जगदीश सिंह, संजीव अग्रवाल, रामकुमार, पवन कुमार, मनोज कौंडल, तनेजा सहित मनीष ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।