होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): आम लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेडिकल नशे पर रोक लगाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा होशियारपुर में लगातार मेडिकल स्टोरों की जांच की जा रही है। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों के सहयोग से ड्रग कंट्रोल अधिकारी होशियारपुर 1 और होशियारपुर 2 की ओर से सितंबर माह में कुल 30 निरीक्षण किए गए। जिनमें ड्रग कंट्रोल अधिकारी होशियारपुर-1 की ओर से पुलिस के साथ मिलकर 20 निरीक्षण किए गए जबकि ड्रग कंट्रोल अधिकारी होशियारपुर-2 की ओर से से 10 निरीक्षण किए गए। इस जांच के दौरान टांडा के एक मेडिकल स्टोर से नियमों का उल्लंघन करने के कारण 64,645 रुपए की दवाइयों को जब्त किया गया व ज़ोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी (ड्रग्ज) की ओऱ से फर्म का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 8 सैंपल लिए गए, जिनमें 1 सैंपल कॉस्मेटिक का और 1 सैंपल होम्योपैथिक दवाइयों का था। सभी सैंपल जांच के लिए सरकारी लैब खरड़ भेजे गए हैं। ज़ोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी (ड्रग्ज) बलराम लूथरा ने स्पष्ट किया है कि जो भी मेडिकल स्टोर प्रेगाबलिन जैसी मादक दवाइयों को नशे के रूप में बेचते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के नशे के खिलाफ सहयोग करें और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि समाज को इस गंभीर समस्या से मुक्त किया जा सके।