फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): लोकसभा चुनाव प्रचार मुहिम के अन्तर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से 2 मई दिन बृहस्पतिवार को फगवाड़ा में रोड शो का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारियों के संबंध में आप पार्टी के समूह कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक विधानसभा हलका इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान के आवास पर आयोजित की गई। जोगिन्द्र सिंह मान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला आप प्रधान ललित सकलानी, मार्किट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन तविन्द्र राम इत्यादि विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित आप पार्टी के समूह पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जोगिन्द्र सिंह मान सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के रोड शो को एतिहासिक बनाने के लिये सभी कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में जुट जायें और 2 मई को भारी संख्या में आप पार्टी के वर्करों और समर्थकों के साथ रोड शो में शामिल हों। जोगिन्द्र मान ने कहा कि यह रोड शो इस बात की तसदीक होना चाहिये कि फगवाड़ा के समूह मतदाता आम आदमी पार्टी के पक्ष में लामबंद हैं। आगामी 1 जून का मतदान मात्र एक औपचारिकता बन कर रह जाना चाहिये। 4 जून को जब होशियारपुर लोकसभा सीट का परिणाम घोषित हो तो उसमें डा. राजकुमार चब्बेवाल भारी मतों से विजयी होने चाहियें। मान ने कहा कि फगवाड़ा विधानसभा हलका होशियारपुर सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की जीत-हार में प्रमुख भूमिका निभायेगा। इस अवसर पर जोगिन्द्र सिंह मान के सपुत्र हरनूर सिंह हरजी मान, वरिष्ठ आप नेता हरमेश पाठक, ब्लाक प्रधान फौजी शेरगिल, वरुण बंगड़, देसराज झमट, राजेश कौलसर, महिला विंग की कोआर्डिनेटर रघबीर कौर, ब्लाक प्रधान आशु जस्सी, नरेश शर्मा, कृष्ण कुमार हीरो, धर्मवीर सेठी, जसपाल सिंह, मक्खन सिंह, विजय कुमार, गुरदीप सिंह तुली कोआर्डिनेटर ट्रेड विंग फगवाड़ा, केशी गंडवा, मनप्रीत सिंह, कृपाल सिंह, महिला आप नेत्री प्रितपाल कौर तुली, नयन छाबड़ा, सतीश सलहोत्रा, राजिन्द्र कौर, ज्योति, अमनदीप कौर, मोनिका शर्मा, इन्द्रजीत, चमन लाल, निर्मल सिंह, मलकीत सिंह, चरणजीत सिंह, अनिल पांडे, रणजीत पाल पाबला, इन्द्र भुल्लर, विपन मेहता, सौरव पुरी, पुरुषोत्तम वाहद, रेशम लाल, हरमेश पाल सिंह, मोनू चौधरी, आशू मट्टू यूथ कोआर्डिनेटर आदि उपस्थित थे।

Previous articleदसूहा के गांव तिहाडा के सज्जन व शेरा फत्तंचक अपने साथियों सहित हुए भाजपा में शामिल
Next articleSC, ST और OBC के आरक्षण की सबसे बड़ी समर्थक है भाजपा