कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और प्रतिदिन अपहरण, लूटपाट, फिरौती व हत्या की चार से पांच हो रही हैं घटनाएं : सुनील जाखड़
लुधियाना,(केजी शर्मा): दिनदहाड़े हत्या, गोलीबारी और फिरौती की मांग की खतरनाक घटनाएँ दिन प्रति दिन राज्य में बढ़ती जा रही है और पंजाब की आप सरकार आखें मूँद कर सौ रही है। कल की घटना का हवाला देते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के बारे में तो सुना था, लेकिन अब गैंग्स ऑफ पंजाब एक दुखद हकीकत है।जाखड़ ने कहा मुख्यमंत्री का मूल कर्तव्य जीवन और संपत्ति की सुरक्षा प्रदान करना और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना है।इसके विपरीत वह प्रचार अभियानों और नौटंकियों में व्यस्त हैं और इसके विपरीत जनता को गिरोहों के क्रोध का सामना करना पड़ रहा है। अफसोस की बात है कि राज्य के लोगों को आप सरकार के नाम पर एक “कच्चा सौदा” मिला है जो अपनी बात पर खरा नहीं उतारा।जाखड ने कहा भगवंत मान ने 15 सितंबर को एक बहुप्रचारित “सरकार सनातन समेलन” में घोषणा की थी कि व्यापारियों की मांग के लिए राज्य में रणनीतिक स्थानों पर 14 अतिरिक्त पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। मान ने जालंधर फोकल प्वाइंट में एक चौकी, होशियारपुर के लिए दो, भटिंडा और फतेहगर साहिब, पटियाला, दोराहा, मोहाली और लुधियाना के लिए एक-एक चौकी की घोषणा की गई।जाखड़ ने तर्क करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी महती जिम्मेदारी समझने की जरूरत है। नौटंकी सुशासन का विकल्प नहीं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यहां छठ पूजा के एक समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए उनसे राज्य के हितों की रक्षा के लिए लड़ने और आगामी नगर निगम चुनावों में आप को सत्ता से बाहर करने के लिए बड़ी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता के लिए तैयार होने की अपील की।इस मौके पर भाजपा प्रदेश महासचिव और प्रभारी लुधियाना परमिंदर बराड़,महासचिव अनिल सरीन,प्रदेश उपाध्यक्ष जतिंदर मित्तल,जिला अध्यक्ष,रजनीश धीमान,पंजाब खजांची गुरदेव शर्मा देबी,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सरपाल,प्रवीन बंसल प्रेम मित्तल,अरुणेश मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा,डा.निर्मल नय्यर,मनीष चोपड़ा लकी,हर्ष शर्मा,जिला प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार,करन गोसाई आदि उपास्थि रहे।