कहा, परिवार या पड़ोस में अगर कोई बुखार से पीडि़त मरीज हो तो उसे करवा सकते सरकारी हस्पताल में चैकअप
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर व सिविल सर्जन डॉ.बलविंदर कुमार के दिशा निर्देशानुसार एस.एम.ओ डॉ.रमन कुमार की अध्यक्षता में शहर में पड़ते होटल, रेस्टोरेंट व ढाबो की डेंगू संबंधी अचानक चैकिंग की गई। जिस में डेंगू के नोडल अधिकारी डॉ.अमन मिन्हास, फार्मासिस्ट विजय कुमार शर्मा, लैब टैक नीशियन सुखदेव राज, सी.एच.सी बुड्ढाबढ़ की टीम जिसमें हैल्थ इंस्पेक्टर राजदीप सिंह, डेंगू सर्वे वॉलिंटियर मोनिका तथा किरण मुख्य रूप से शामिल थी। एस.एम.ओ डॉ.रमन कुमार डेंगू टीम को खुद दिशा निर्देश दे रहे थे। सर्वे कर रही टीम ने डॉल्फिन होटल, सेहनाई होटल, शर्मा व्हेन क्यूट हाल, मलही ढाबा के साथ शहर के कई अन्य रेस्टोरेंट व ढाबो की भी डेंगू लार्वा संबंधी चैकिंग की। एस.एम.ओ डॉ.रमन कुमार व नोडल अफसर डॉ.अमन मिन्हास ने सभी होटल व रेस्टोरेंट वालो को डेंगू से कैसे बचा जा सकता है के बारे कुछ जानकारी व हिदायते भी दी। उनको कहा कि अगर आप के परिवार या पड़ोस में अगर कोई बुखार से पीडि़त मरीज हो तो आप उसे सरकारी हस्पताल में चैकअप करवा सकते है। हॉस्पिटल में उस के सभी टैस्ट व दवाईयां फ्री दी जायेगी। उन्होंने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए सिविल अस्पताल में एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है। यहां डेंगू के मरीजों का ईलाज किया जाता है और मरीजों को हर तरहा की सहूलियत दी जाती है।