सीनियर सिटीजनस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लिया गया श्री राम मंदिर अयोध्या धाम में दर्शन यात्रा का फैसला : चौधरी कुमार सैनी
दसूहा,(राजदार टाइम्स): सीनियर सिटीजनस वेलफेयर एसोसिएशन रजि. की मासिक बैठक कर्नल जोगिंदर लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग की जानकारी देते हुए चौधरी कुमार सैनी महासचिव ने बताया कि मीटिंग के एजेंडे के अनुसार श्री राम मंदिर अयोध्या धाम में दर्शन यात्रा के बारे में सभी सदस्यों ने विस्तार में चर्चा की और फैसला लिया गया कि विभिन्न जिलों में विभिन्न समय पर जो ट्रेन रेलवे विभाग के सहयोग से अयोध्या राम मंदिर में दर्शनों के लिए चलाई जा रही हैं। उनमें ही सीनियर सिटीजनस एसोसिएशन के सदस्यों के जाने का प्रबंध किया जाए। चौधरी कुमार सैनी ने बताया कि उन्होंने जिला होशियारपुर के इंचार्ज निपुन शर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी को इस बात की सूचना दे दी गई है। जब भी होशियारपुर में ट्रेन की व्यवस्था होगी। उसने करीब 20 सीनियर सिटीजनस एसोसिएशन के सदस्य परिवार सहित यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजनस के एक विशेष ग्रुप का 16 से 22 मार्च तक अयोध्या और बनारस (कांशी) का प्रबंध किया गया है। एक अन्य मते द्वारा पंजाब सरकार द्वारा विधायकों को एक पेंशन देने के फैसले और कानून बनने पर सीनियर सिटीजनस एसोसिएशन द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान की प्रशंसा की गई। पंजाब के खिलाड़ियों को पंजाब सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र देने के फैसले का भी सीनियर सिटीजनस एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गया। इस मीटिंग में रिटायर्ड प्रिंसीपल सतीश कालिया, कमाडेंट बख्शीश सिंह, डॉ.दिलबाग सिंह हुंदल, रिटायर्ड हेडमास्टर रणबीर चंद, विनोद कुमार हंस, कमल अग्रवाल, बी.डी रल्हन, मास्टर राजिंदर सिंह टिल्लूवाल, जगमोहन शर्मा, विनोद कुमार, इंद्रजीत, शाम नाथ मेहता, अनिल कुमार, रमेश कुमार शर्मा, शाम मूर्ति शर्मा और हरभजन सिंह आदि उपस्थित थे।