हादसे में गुमशुदा पंजाबियों के परिवारों ने खन्ना से की मुलाकात

मशुदा सदस्यों की तलाश और सकुशल भारत लाने के लिए खन्ना से लगाई गुहार

होशियारपुर,(राकेश राणा): बीते दिनों ओमान से यमन जाने  वाले एक समुद्री जहाज के पलट जाने से जहाज सञ्चालन टीम के 16 सदस्यों में से 6 सदस्यों के लापता हो जाने की घटना हुई थी जिसमें से 2 पंजाबियों के परिवारों ने भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना से भेंट कर पठानकोट निवासी शिप के मुख्य अधिकारी राजिंदर सिंह तथा तलवाड़ा के दीपक सिंह की तलाश और सकुशल भारत वापसी की गुहार लगाई है।इस मौके परिवारों ने बताया कि दिनांक 15 जुलाई को ओमान से यमन के लिए एक तेल का समुद्री जहाज रवाना  हुआ था जोकि ओमान से करीब 27 किलोमीटर की दूरी पर जाकर खराब मौसम के कारण पलट गया था जिसमे जहाज के सञ्चालन के लिए 16 सदस्यों की टीम थी जिनमेंसे 10 को बचाया गया था और 1 की मौत हो गयी थी। 6 लोग लापता हो गए थे जिनमे पठानकोट निवासी जहाज का मुख्य अधिकारी राजिंदर सिंह और तलवाड़ा का दीपक सिंह था। दोनों पीड़ित परिवारों ने खन्ना से गुहार लगाई है कि दोनों पंजाबियों की तलाश और सकुशल भारत वापसी करवाई जाए। इस मौके खन्ना ने दोनों परिवारों द्वारा दिए गए निवेदन पत्रों को केंद्रीय रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को अग्रेषित कर पीड़ित परिवारों की आवाज़ को अपने कार्यालय द्वारा केंद्र सरकार तक पहुँचाने की आवश्यक करवाई की है। इस मौके पर खन्ना के साथ गोपी चाँद कपूर और पीड़ित परिवारों के सदस्य मौजूद थे।

Previous articleजेसी डीएवी कालेज में हवन यज्ञ से नव शैक्षिक सत्र का शुभारंभ
Next articleश्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के उपरांत अरदास करते हुए कॉलेज मैनेजमैंट, स्टाफ और विद्यार्थी