फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत आम आदमी पार्टी हलका फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने स्थानीय अर्बन अस्टेट क्षेत्र से श्रद्धालुओं के जत्थे को झंडी दिखा कर श्री खाटू श्याम और सालासर बाला जी धाम के दर्शन के लिए रवाना किया। यात्रा की रवानगी से पहले विधिवत पूजा अर्चना एवं प्रार्थना की गई। जिसके बाद नारियल फोड़ा गया और यात्रा की रवानगी हुई। जोगिंदर मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा सभी धर्मो के पावन तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाने की योजना बेहद सराहनीय है। क्योंकि अनेक श्रद्धालु आर्थिक तंगी के कारण धार्मिक स्थलों के दर्शन करने से वंचित रह जाते थे। अब पंजाब सरकार की इस योजना से इस तरह के जरूरतमंद तीर्थ यात्रियों को काफी राहत मिली है। यात्रा में शामिल संगत ने जोगिंद्र सिंह मान और पंजाब सरकार का आभार प्रकट कर कहा कि आज वे तीर्थयात्रा करने की अपनी इच्छा पूरी करने जा रहे हैं। तहसीलदार बलजिंद्र सिंह ने भी तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता हरमेश पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष बलबीर ठाकुर और नरेश शर्मा के अलावा सुखदेव सिंह लाल, चमन लाल, निर्मल सिंह, कुलविंदर चिठ्ठा मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह तुली, गुरजीत सिंह गुरी, प्रीतपाल कौर तुली, अमनदीप कौर, गुरप्रीत कौर जंडू आदि उपस्थित थे।