फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): आम आदमी पार्टी हलका विधानसभा फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने गांव रावलपिंडी में 9.65 लाख रुपए की लागत से करवाये जा रहे विकास कार्यों का शुभारंभ रिबन काट कर करवाया। ब्लाक विकास एवं पंचायत अफसर रामपाल सिंह राणा ने बताया कि इंटरलाक वाली पक्की गलियों एवं नालियों पर 3.79 लाख रुपए, गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था पर 2.85 लाख रुपए खर्च किये जा रहे हैं। इसके अलावा कम्युनिटी हाल पर 2 लाख रुपए जबकि शमशानघाट पर करीब 1 लाख रुपए की रकम खर्च की जा रही है। इससे पहले रावलपिंडी के सरपंच अमृतपाल सिंह रवि की अगवाई में गांव वासियों ने जोगिन्द्र सिंह मान एवं उनके साथियों का स्वागत किया। मान ने गांव वासियों को विश्वास दिलाया कि सभी विकास कार्य पूरी पारदर्शिता से और बिना किसी भेदभाव के पार्टी बाजी से ऊपर उठकर करवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भगवंत मान सरकार ग्रामीण तथा शहरी स्तर पर बहुत तेज गति से विकास के काम करवा रही है। पंजाब के हरेक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं देना और हर गांव, शहर व कसबे का विकास करना सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता दलजीत सिंह राजू, हरमेश पाठक, ब्लाक प्रधान वरुण बंगड़ चक हकीम, रिटा. पंचायत सचिव बिंदरपाल, मैंबर पंचायत सुरिन्द्रपाल, सतनाम सिंह नंबरदार, मंगी ढंडोली, गगन माही, शिंदरपाल, संतोख सिंह, संदीप कुमार पंच के अलावा पंचायत सचिव सुलखन सिंह आदि भी उपस्थित थे।