फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): फगवाड़ा के चाचोकी क्षेत्र में 25 लाख रुपए की लागत से पक्की सीमेंट वाली गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ आम आदमी पार्टी विधानसभा फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने करवाया। उनके साथ वरिष्ठ आप नेता दलजीत सिंह राजू, हरमेश पाठक, वरिष्ठ महिला आप नेत्री प्रितपाल कौर तुली, ब्लाक प्रधान वरुण बंगड़ चक हकीम, ब्लाक प्रधान राजा कौलसर भी उपस्थित रहे। जोगिन्द्र सिंह मान ने चाचोकी निवासियों को आश्वासन दिया कि उनके क्षेत्र के सभी अधूरे विकास कार्यों को समय रहते पूरा किया जायेगा। प्रदेश की भगवंत मान सरकार के आदेशानुसार स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से जो 20 करोड़ रुपए की ग्रांट फगवाड़ा के शहरी विकास हेतु मंजूर की गई है उसका एक-एक पैसा पूरी पारदर्शिता के साथ शहर के विकास पर खर्च होगा। उन्होंने समूह शहर वासियों से भी पुरजोर अपील कर कहा कि वे आम आदमी पार्टी पर अपना भरोसा कायम रखें। केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब की सरकारों को अस्थिर करने के जो प्रयास हो रहे हैं वे विफल होंगे क्योंकि दोनों प्रदेशों में आम जनता द्वारा भारी बहुमत से आप पार्टी की सरकारों को सत्ता सौंपी गई है अत: दिल्ली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही सरकारें आम जनता के प्रति उत्तरदायी हैं और यह सरकारें हर हाल में जनता की उम्मीदों को पूरा करेंगी। इस अवसर पर रविन्द्र कलसी एस.डी.ओ, नवदीप सिंह जे.ई., चमन लाल, साबी चाचोकी, परमजीत धर्मसोत, निर्मल सिंह, पूर्व पार्षद रविन्द्र रवि, अरविन्द, लखविन्द्र सिंह, जीवन, जवाहर लाल, उमाशंकर, करण वर्मा, संदीप, राजेश पंडित, तरनजीत सिंह, हरनीत सिंह, जसवीर कौर, मीना रानी, सविता देवी, कृष्णा आदि उपस्थित थे।
Post Views: 369