फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): नजदीकी गांव संगतपुर में लाखों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ आज आम आदमी पार्टी हलका विधानसभा फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने विधिवत रिबन काट कर करवाया। इस दौरान उनके साथ बीडीपीओ रामपाल सिंह राणा और वरिष्ठ आप नेता दलजीत सिंह राजू भी थे। मान ने गांव वासियों को सभी विकास के अधूरे काम बारी-बारी से पूरे करवाने का विश्वास दिलाया। ब्लाक विकास एवं पंचायत अफसर रामपाल सिंह राणा ने बताया कि गांव में मुख्य तौर पर कच्ची गलियों और सोलिड वेस्ट प्रबंधन की समस्या थी। इसके अलावा कुछ अन्य विकास के काम भी थे जिन्हें गांव वासियों की मांग पर शुरु करवाया गया है। उन्होंने बताया कि जो काम आज शुरु करवाये गए हैं उन पर सात लाख रुपए से अधिक का खर्च होगा। सरपंच हरदीप सिंह संगतपुर ने समूह गांव वासियों की तरफ से जोगिन्द्र सिंह मान एवं प्रदेश की भगवंत मान सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि पक्की सडक़ें बनने से गांव वासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और कचरे के प्रबंधन की समस्या भी काफी पुरानी थी जिसका हल अब हो जायेगा। जिसके लिये वे सरकार का आभार प्रकट करते हैं। इस अवसर पर मैंबर पंचायत अवतार सिंह, अच्छरा देवी, कांत देवी, हरप्रीत सिंह, नंबरदार गुरनेक सिंह, निर्मल कुमार सूद, तरलोचन सिंह, डा.रणवीर सिंह, केसर सिंह, करम सिंह, अमनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Previous articleसुरेंद्र लांबा ने एसएसपी होशियारपुर का संभाला पदभार
Next articleललित सकलानी एवं अशोक भाटिया ने फगवाड़ा आगमन पर लोकसभा प्रभारियों का किया स्वागत