फगवाड़ा, (शिव कौड़ा): आम आदमी पार्टी हलका विधानसभा फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने आज गांव फतेहगढ़ में गांववासियों से भेंट की और सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। जोगिन्द्र सिंह मान का गांव पहुंचने पर सरपंच सुरिन्द्र कौर व मंगल सिंह नंबरदार की अगवाई में स्वागत किया गया। मान ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा विकास से संबंधित सभी समस्याओं का उचित समाधान करवाने का आश्वासन दिया। मान ने लोगों को बताया कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है। मात्र पौने दो साल के शासन में ही पंजाब के गांवों का रिकार्ड विकास करवाया गया है। गांव फतेहगढ़ के विकास में भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। इस अवसर पर गुरजीत सिंह, हरमेश सिंह, सुरिन्द्र सिंह, सेवा सिंह, हरजीत सिंह, बलजिन्द्र सिंह, जोगिन्द्र सिंह, केसर सिंह, परगण सिंह, पलविन्द्र सिंह सहित गांव के अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।