जनरल पर्यवेक्षक की उपस्थिति में हुई माइक्रो आब्जर्वरों की पहली रैंडेमाइजेशन

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज जनरल पर्यवेक्षक 2003 बैच के तामिलनाडू कैडर के आई.ए.एस अधिकारी डा.आर.आनंद कुमार की मौजूदगी में एन.आई.सी कार्यालय, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में माइक्रो आब्जर्वरस की पहली रैंडेमाइजेशन हुई। रैंडेमाइजेशन के दौरान डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल भी मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में 188 स्थानों पर 270 माइक्रो आब्जर्वरस तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी आब्जर्वर जिले के नाजुक, संवेदनशील, शैडो एरिया वाले बूथों की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी माइक्रो आब्जर्वरस को 25 मई को सांय 4 बजे जैम्स कैंब्रिज स्कूल के आडिटोरियम में ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नियुक्त किए गए चुनावी स्टाफ को अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभानी चाहिए व गर्व महसूस होना चाहिए कि वह चुनाव प्रणाली का हिस्सा बन रहे हैं। कोमल मित्तल ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां एम.सी.एम.सी कमेटी गठित कर पेड न्यूज पर नजर रखी जा रही है, वहीं जिला स्तर पर स्थापित शिकायत सैल व सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना संबंधी प्राप्त हो रही शिकायतों पर भी तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर डी.आई.ओ. प्रदीप सिंह, लीड बैंक मैनेजर राजेश जोशी, उप जिला शिक्षा अधिकारी (से) धीरज वशिष्ट, चुनाव तहसीलदार सर्बजीत सिंह, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, लखबीर सिंह भी उपस्थित थे।

Previous articleथाना गढ़ंशकर में भी दफ्तरी स्टाफ ने पौधारोपण कर ग्रीन चुनाव संबंधी ली शपथ
Next articleविकास की गति जारी रखने के लिए भाजपा सरकार जरूरी