जेजों-जालंधर ट्रेन बहाली व जालंधर से अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में राम भक्तों के लिए दो डिब्बे जोड़ने की उठाई मांग
होशियारपुर,(राकेश राणा): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना जनता के मुख्य महत्त्वपूर्ण रेल मुद्दों को लेकर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू से बात की। खन्ना ने बिट्टू को बताया कि गांव जेजों का रेलवे स्टेशन सन 1920 में बना था। जेजों से जालंधर को जाने वाली ट्रेन बंद है। जिससे जेजों तथा आस पास के क्षेत्रों के लोगों को जालंधर जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह ट्रेन बहाल करने से जेजों तथा आस पास के इलाकों के रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी। खन्ना ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के पश्चात होशियारपुर तथा आस पास के क्षेत्रों के निवासी राम भक्तों को राम मंदिर के दर्शन करने में सुविधा हो इसके लिए श्री राम लीला कमिटी होशियारपुर के अध्यक्ष गोपी चंद कपूर एवं पत्रकार अश्वनी शर्मा निरंतर प्रयासरत हैं। खन्ना ने रेल राज्य मंत्री बिट्टू से मांग की कि यदि जालंधर से अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में राम भक्तों के लिए 2 -2 डिब्बे जोड़ दिए जाएं तो अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने के चह्वाण राम भक्तों के लिए यह एक बड़ी सुविधा होगी। खन्ना ने बताया कि यह रेल मुद्दे लोगों की मुख्य मांगें हैं और काफी देर से लंबित हैं। खन्ना ने रेल राज्य मंत्री से इन रेल मुद्दों पर जल्द गौर करने की मांग की है। खन्ना की मांग पर रवनीत बिट्टू ने इन मुद्दों सम्बन्धी जल्द केंद्र से परामर्श कर जल्द जनता को समर्पित करने का प्रयास करेंगे।