होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): स्वास्थ्य विभाग पंजाब और सिविल सर्जन डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा के निर्देशानुसार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सीमा गर्ग ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में मनाए गए ममता दिवस का जायजा लिया। इसके तहत उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र गढ़दीवाला में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन, उसकी एक्सपायरी डेट और कोल्ड चेन की जांच की व सब कुछ सही पाया गया।उन्होंने विशेष रूप से एईएफआई किट का निरीक्षण किया तथा सभी कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त की।उन्होंने ने वहां उपस्थित बच्चों के एमसीपी कार्ड भी देखे तथा बच्चों के अभिभावकों से बातचीत कर उनसे बच्चों के टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। यदि किसी बच्चे को बुखार के साथ दाने निकलें तो यथाशीघ्र आशा या एएनएम से संपर्क करें। ताकि बच्चे का सैंपल लेकर खसरा रूबेला के खतरे की पहचान कर सही समय पर इलाज किया जा सके। उन्होंने एएनएम को निर्देश देते हुए कहा कि लगाये गये टीकाकरण को उसी समय यू विन एप पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें।