होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा ने ममता दिवस के अवसर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अज्जोवाल और आम आदमी क्लिनिक कनाल कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने अज्जोवाल में चल रहे ममता दिवस का दौरा किया। उन्होंने वैक्सीन की स्थिति की जांच की और वहां मौजूद गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण की समीक्षा की गयी। उन्होंने उपस्थित माताओं से बातचीत की और उन्हें विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण के लाभों के बारे में बताया। सिविल सर्जन डा.डमाणा ने केंद्र पर किए जा रहे टीकाकरण का डाटा यू-विन एप पर भी अपलोड करने के निर्देश दिए ताकि लाभार्थियों को भविष्य में कोई परेशानी न हो और समय की बचत हो। केंद्र पर मौजूद स्टाफ को साफ-सफाई और उचित रख-रखाव के निर्देश दिए। बायो मेडिकल वेस्ट मानदंडों का पालन करते हुए केंद्र के सभी रिकॉर्ड मेनटेन रखने के लिये कहा। बाद में सिविल सर्जन ने आम आदमी क्लिनिक कनाल कॉलोनी में मरीजों के ओपीडी रिकॉर्ड और दवाओं के स्टॉक की जांच की। उन्होंने उपस्थित स्टाफ को बायो मेडिकल वेस्ट के नियमानुसार साफ-सफाई रखने एवं निपटारा करने के निर्देश दिये। क्लिनिक में चल रहे ममता दिवस के रिकॉर्ड की जांच की, आयरन गोली के स्टॉक की जांच की गयी तथा लाभपात्रीयों से बातचीत करते हुए कार्य पर संतुष्टि व्यक्त की गयी।