खन्ना ने लिया कड़ा नोटिस, मामला उठाया राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि मंदसौर, मध्यप्रदेश में दलित व्यक्ति को जनताक तौर पर प्रताड़ित करने के मामले का कड़ा नोटिस लेते हुए इसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया है। इस सम्बन्धी खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि मंदसौर, मध्यप्रदेश से उक्त मामला सामने आया है। जिसमें महिला का पीछा करने पर एक दलित व्यक्ति को अर्धनग्न कर उसका मुँह काला कर गले में जूतों की माला डालकर उसे जनताक तौर पर प्रताड़ित किया गया है। खन्ना ने इस मामले पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि यह सरासर सविधान कि हत्या है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोई अपराध करता है तो उसे कानूनानुसार मामले की तफ्तीश के बाद सजा मिलती है परन्तु किसी भी व्यक्ति को मौके पर ही लोगों द्वारा जिम्मेदार ठहराकर उसे खुद सजा देना संवैधानिक नियमों के विरुद्ध है। खन्ना ने इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाते हुए मांग की है कि इस घटना में दोषियों के विरुद्ध सख्त करवाई की जाये ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य मैं न हों।