केएमएस कॉलेज के रेड रिबन क्लब द्वारा लगाया गया स्वीप एक्टिविटीज के अधीन मतदान जागरूकता कैंप : चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी

दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट चौधरी बंता सिंह कॉलोनी दसूहा के रेड रिबन क्लब द्वारा स्वीप एक्टिविटीज के अधीन मतदान जागरूकता कैंप लगाया गया। कैंप में चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी ने विद्यार्थियों को 17वें लोकसभा चुनावों के संबंध में “चुनाव का पर्व, देश का गर्व” के तहत मतदान जागरूकता और मतदान करने के अधिकार का सही उपयोग करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को बिना किसी डर, बिना किसी भेदभाव और बिना किसी लालच के देश के विकास और लोकतंत्र के हक में मतदान करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि देश में 7 चरणों में चुनाव होंगे और पंजाब में 7वें चरण में चुनाव 2 जून को होंगे और 4 जून को चुनावों के नतीजे घोषित किया जाएंगे। देश में 100 करोड़ के करीब वोटर है जो मतदान करेंगे। उन्होंने चुनावों के संबंध में विद्यार्थियों से सवाल भी पूछे। कैंप में विद्यार्थियों ने बड़ी दिलचस्पी से भाग लिया। इस अवसर पर एचओडी डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, राजनदीप कौर, मनप्रीत कौर, जसविंदर कौर, अमनप्रीत कौर, संदीप कलेर, किरनजीत कौर, गुरिंदरजीत कौर, पलविंदर कौर, जगरूप कौर, प्रियंका देवी, रीमा सिंह, सोनम सलारिया, अमनदीप कौर और विद्यार्थी उपस्थित थे।