जिला प्रशासन ने भी मतदान केंद्रों में सुविधाओं के पक्ष से नहीं छोड़ी कमी

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): लोकसभा चुनाव 2024 कस अन्तर्गत मतदातओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए जिले में 7 पिंक बूथ(महिला संचालित बूथ), 70 मॉडल बूथ, 10 ग्रीन बूथ और एक पी.डब्लयू.डी बूथ बनाया गया। इन बूथों पर प्रवेश द्वार को भी विशेष तौर पर फूल मालाओं से लेकर पोस्टर होर्डिंग्स से सजाया गया। साथ ही रेड कारपेट (लाल कालीन) और गुलाबी कालीन बिछी हुई थी । इसके साथ ही प्रतीक्षालय में भी आरामदायक सोफे भी लगाए गए थे । इन पिंक बूथ की खासियत यह थी कि यहां पर सारी महिला कर्मचारी ही बूथ को संभाले हुए थे। सेल्फी पॉइंट पर भी मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। हर बूथ पर परसन विद डिसेबिलिटी के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे, बुजुर्गों को बूथ तक लाने के लिए व्हीलचेयर की विशेष व्यवस्था थी। सुबह से ही महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगजनो में मतदान के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला और सभी ने लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान की आहुति दी। मतदाताओं को वॉलिंटियर्स के द्वारा स्माइलिंग फेस के साथ मुख्य द्वार से बूथ तक लाया जा रहा था, और हर मतदाता को गर्मी से राहत दिलाने के लिए पंखे, कूलर व ठंडे मीठे जल व लस्सी की विशेष व्यवस्था थी।