दोआबा स्कूल माहिलपुर की छात्रा दीक्षा की हौंसला आफजाई करने पहुंचे एसडीएम गढ़शंकर

माहिलपुर/होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): दोआबा पब्लिक स्कूल दोहलरो माहिलपुर परिसर में दसवीं कक्षा की छात्रा दीक्षा ने अपनी अनोखी कला से वोटर जागरूकता संदेश देने का काम किया है। स्कूल की चेयरपर्सन हरप्रीत कौर ने बताया कि इसके लिए दीक्षा द्वारा 3500 स्क्वायर फीट में एक अद्भुत रंगोली बनाई गई  इस प्रोजेक्ट के साथ दीक्षा ने 3100 वर्ग फुट की रंगोली का अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो उन्होंने खटकड़ कलां में बनाया था। इस रंगोली में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश दिया गया है। इस रंगोली को बनाने के बाद दीक्षा वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो गई है। इस दौरान दीक्षा की हौंसला अफजाई करने एस.डी.एम गढ़शंकर शिवराज सिंह बल ने स्कूल पहुंचे और दीक्षा की उपलब्धि के लिए उसकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि दीक्षा द्वारा द्वारा बनाई गई रंगोली में भारतीय लोकतंत्र की अद्भुत छवि देखने को मिली। विभिन्न रंगों- फूलों के माध्यम से बनी रंगोली में एक तरफ भारत माता की कलाकृति बनाई गई है, तो वहीं देश की रक्षा के लिए  चारों सेनाओं को दर्शाया है। इसके अलावा मतदान के प्रति चुनाव का पर्व, जिम्मेदारी से वोट डालने का फर्ज जागरूकता का चित्र दिखाया गया है। दीक्षा का यह प्रयास उनकी समर्पण और सृजनात्मकता को दर्शाता है। इतनी कम उम्र में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, वह प्रेरणादायक है। उनके इस कार्य ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई है और यह प्रमाणित किया है कि भारतीय युवा अपनी प्रतिभा और मेहनत से विश्व स्तर पर पहचान बना सकते हैं। दीक्षा ने बताया कि वह भविष्य में एक उत्कृष्ट आर्टिस्ट बनना चाहती है। वह अपना सपना पूरा करने के लिए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 11 दिनों से उसके द्वारा तैयारी चल रही थी ।उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां मतदान से प्रेरक विभिन्न प्रकार के पोस्टर तैयार किए गए वहीं किन चीजों का इसमें प्रयोग किया जाए, ताकि, कम बजट में बेहतर संदेश दिया जाए।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को ही प्रतिभाग करना चाहिए इसी उद्देश्य से विद्यालय परिसर में यह रंगोली बनाई है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों पर संदेश पहुंचे इसलिए यह रंगोली बनाई गई है। प्रधानाचार्य अरुण गुप्ता ने बताया कि दीक्षा के इस सफर में उनके परिवार, स्कूल और दोस्तों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिन्होंने हर कदम पर उनका समर्थन किया। दोआबा स्कूल के निदेशक गुरिंदर सिंह बैंस और उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने दीक्षा के इस सराहनीय प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक हरजिंदर सिंह गिल, सुखविंदर कौर गिल और समस्त स्टाफ ने दीक्षा को उसकी गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी, इस अवसर पर पूजा रानी, शेली शरमन, अजय कुमारी, विनय कुमार, दीपिका, पूनम बाला, कमलप्रीत सिंह उपस्थित थे।

Previous articleबाबा साहिब के बनाये संविधान को सबसे बड़ा खतरा है भारतीय जनता पार्टी से : भीमराव यंशवन्त अम्बेडकर
Next articleकंडी एरिया के गांव खंगवाड़ी के निवासियों ने भाजपा को वोट देने का लिया फैसला: संजीव मन्हास