दसूहा,(राजदार टाइम्स): मंजुला सैनी फैशन डिजाईनिंग विभाग की छात्राओं के हुनर की प्रशंसा की गई। आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर द्वारा मंजुला सैनी फैशन डिजाईनिंग विभाग की छात्राओं द्वारा हाथ से त्यार किए गए विभिन्न प्रकार के सामान जैसे कि चादर में कढ़ाई, दुपट्टे में कढ़ाई, कपड़े के बैग, घर का सजावटी सामान, डिजाइनर ड्रेसेज, कुशन आदि सामान की प्रशंसा की। प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए कहा कि विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ अपने हुनर को भी निखारना चाहिए ताकि आने वाले समय में विद्यार्थी अपना बढिय़ा मुकाम हासिल कर सके। उन्होंने खास तौर पर फैशन डिजाईनिंग की छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि उनके लिए रोजगार के बहुत सारे बढिय़ा अवसर है। इन अवसरों को हासिल करके वह अपना और अपने परिवार का बढिय़ा भविष्य बना कर इतिहास रच सकती हैं। प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने विभागों के हैड एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार को निर्देश दिए कि आने वाले समय में छात्राओं के द्वारा हाथ से त्यार किए सामान की कॉलेज में एक प्रदर्शनी लगाई जाए। इस अवसर पर डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी, एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर, रजनीत कौर, किरनजीत कौर, संदीप कलेर और विद्यार्थी उपस्थित थे।