पीएम स्‍वनिधि योजना से गरीबों को मिल रहा है लाभ : तरुण चुग
अमृतसर/दिल्ली,(राजदार टाइम्स): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग के नेतृत्व में अमृतसर भाजपा नेताओं ने मंगलवार को भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ से भेंट की। केंद्र सरकार द्वारा अमृतसर और पंजाब के विकास के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों को लेकर चर्चा हुई।चुग ने बताया कि अभी तक पंजाब में पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत 218.74 करोड़ राशि जारी की गई है तथा 1,37,743 लोगों को आत्‍मनिर्भर बनने हेतु इस योजना का लाभ प्राप्‍त हुआ है। बैठक में वित्त राज्‍य मंत्री के साथ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आम जनमानस के कल्‍याण के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं पर तथा उनके धरातल पर पूर्ण रूप से क्रियान्‍वयन को लेकर विस्‍तार से चर्चा हुई। चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पंजाब के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। केंद्र की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत दिया गया फंड पंजाब सरकार खर्च नहीं कर पा रही है, यह भगवंत मान सरकार की अयोग्यता का प्रमाण है। जहां केंद्र सरकार पंजाब के चहुमुखी विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही, वहीं पंजाब की भगवंत मान सरकार का रवैया बिल्कुल उदासीन है। इस बैठक में अमृतसर के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व इम्‍प्रूव ट्रस्‍ट के चैयरमेन संजीव खन्‍ना, जिला उपाध्‍यक्ष मानव तनेजा, वरिष्‍ठ नेता धर्मवीर सरीन तथा अन्‍य कई नेता मौजूद रहे।