बोले, समाज में अन्य संस्थाओं को भी ऐसे जनहित कार्यों के लिए आना चाहिए आगे
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सर्दियों में रेल यात्रियों के लिए नि:शुल्क गर्म शुद्ध (आर.ओ) पेयजल सेवा सर्वपितृ मुक्ति एवं मानव कल्याण संस्था के संस्थापक कुमार पेंटर के भरपूर प्रयासों, दानवीरों, सेवादारों व रेल विभाग के सहयोग से करवाई जा रही है। यह सेवा वर्ष 2019 से लगातार मौसम अनुसार (ठंडा व गर्म) चलाई जाती है। इस सेवा कार्यों को देखने के लिए तहसीलदार मनीष कुमार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस अवसर पर ओम प्रकाश, पंकज कुमार, संजीव कुमार, राजेश जैन, जतिंदर अरोड़ा, अनूप सिंह, सुमित कुमार, विक्की, संजय भट्टी ए.एस.आई मनोज कुमार, ए.एस.आई मलकीत सिंह, ए.एस.आई कुलदीप कुमार, ए.एस.आई शिव चरण सिंह, बूटा राम, यछपाल सिंह, हरदीप सिंह, विक्की, बब्बू इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। तहसीलदार मनीष कुमार ने कहा कि भारत में हमेशा ही सेवा की परंपरा रही है। जल सेवा भी इसी संस्कृति से प्रेरित है। उन्होंने रेल यात्रियों को नि:शुल्क (आर.ओ) पेयजल की सुविधा देने की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें भी संस्था के संस्थापक कुमार पेंटर के इन सेवा कार्यों जैसे जरूरतमंद मरीजों के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा, दिव्यांग बच्चों के लिए नि:शुल्क स्कूल वैन सेवा, लावारिस व बेसहारा मृतक प्राणियों का अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन, निर्धन परिवारों की सहायता करना। पिता विहीन बच्चों व जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में सहायता करना इत्यादि इन कार्यों को देखते हुए इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। समाज में और भी संस्थाओं को ऐसे जनहित कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। जिससे सरकार को भी बहुत सहयोग मिलता है। इस अवसर पर कुमार पेंटर ने तहसीलदार का रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दानवीरों के सहयोग से वह लोग ऐसे ही सेवा कार्य करते रहेंगे।